UTTARAKHAND:AN INTRODUCTION
उत्तराखंड शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है उत्तर और खंड अर्थात उत्तर का एक भाग .और यहाँ भाग अपने नैसर्गिक सौन्दर्य के कारण बहुचर्चित है इसकी एक ख़ास वजह है की उत्तराखंड का 63 % भाग हरियाली से अर्थात जीव जंतु युक्त घने जंगलो से परिपूर्ण है इस वजह से यहाँ पर जानवर भी देखने को मिलते है रजा जी नेशनल पार्क तो अपने हाथियों क कारन प्रसिद्ध है उसी प्रकार जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क अपने बाघों के कारन दुनिया मै अलग मुकाम रखता है जिस प्रकार उत्तराखंड का मौसम और वातावरण है शायद ही दुनिया मै किसी शहर का होगा और देहरादून की बात ही क्या कहें और जहा शिवालिक है वही और उत्तर की दिशा मै हिमालय श्रंखला अपनी हरी भरी चोटियों मै न जाने कितनी विविध तरह की जीव जंतुओं की प्रजातियाँ समेटे है
No comments:
Post a Comment